महासमुन्द

महासमुंद, 6 जुलाई। महासमुंद वेडनर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्रसंघ का गठन किया गया। शाला के मैनेजर रेव्ह.फादर जार्ज कवालम के सानिध्य में शाला के प्राचार्य रेव्ह.फादर देवानंद बाघ ने इन्हें अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का भली भांति निर्वाहन करने, सजगता पूर्वक कार्य करने तथा हमेशा अनुशासन में रहकर कार्य करने की शपथ दिलाई। छात्र संघ के गठन के तहत सर्वप्रथम शाला नायक एवं उपशाला नायिका का चयन किया गया। शाला नायक श्रेयल चंद्राकर, शाला नायिका कोमल चंद्राकर, उपशाला नायक शौर्य शर्मा, उप शाला नायिका आर्या सोनी को पदाधिकारी बनने का गौरव प्राप्त हुआ।
सांस्कृतिक गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए भावेश चंद्राकर एवं मान्या बघेल को खेल प्रभारी एवं सांस्कृतिक प्रभारी के लिए श्रुति चंद्राकर एवं पार्थ साहू चयनित किए गए। अनुशासन प्रभारी मनीष खूंटे, रौनक कृष्णानी, वत्सल डडसेना, आहना महानंद, प्रीति कोसले, ख्याति यदु, ट्रैफिक वार्डन में आदित्य सरवैया, गौरव चंद्राकर, डालेश पटेल, सौम्या साहू, मंशा साहू एवं जय लक्ष्मी साहू चुने गए।
इसी क्रम में छात्र-छात्राओं के हाऊस कप्तान एवं उप कप्तान का भी चयन किया गया जिसमें ब्लू हाऊस कप्तान राजवीर बजाज, भव्य चंद्राकर, प्रेरणा सिन्हा, परिधि सूचक,उप कप्तान पार्थ चंद्राकर,होमी यादव ग्रीन हाऊस कप्तान प्रतीक इसरानी, गौरव चौधरी, मौली यादव, काजल कुमारी, उप कप्तान जयेश चंद्राकर,पारुल महानंद, रेड हाऊस कप्तान धैर्य देवांगन, रौनक चंद्राकर,आकृति चंद्राकर,गुरबानी कौर, उप कप्तान मानस वैद्य, रिद्धिमा साहू, यलो हाऊस कप्तान देवेंद्र साहू,श्रेयांश चंद्राकर,प्राची गुप्ता,सभ्या पाटिल, उप कप्तान मोहम्मद सैफ अली, स्नेहा सिन्हा चयनित किए गए। हाऊस मास्टर एवं हाऊस मिस्ट्रेस भी चुने गए। शाला के मैनेजर एवं प्राचार्य सहित समस्त शिक्षकों ने चयनित पदाधिकारी को बधाई दी। मंच का संचालन सांस्कृतिक प्रभारी प्रदीप्ति चांडक ने तथा आभार छन्नू लाल साहू खेल प्रभारी ने व्यक्त किया।