महासमुन्द

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर पौधरोपण
06-Jul-2025 8:03 PM
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 पिथौरा, 6 जुलाई। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर  प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बार में समिति के कर्मचारियों द्वारा मंडी प्रांगण में फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। इस कार्यक्रम में सहकारी समिति के अध्यक्ष सहित सभी कर्मी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

सहकारी समिति बार के अध्यक्ष गोलू ठाकुर ने इस अवसर पर बताया कि अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित किया गया है ताकि दुनिया भर में सहकारिता के महत्व को बढ़ावा दिया जा सके और इसके माध्यम से सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिल सके।  इसकी घोषणा कर 19 जून 2024 को यूनाइटेड नेशंस जिनरल असेम्बली ने इसे अधिकारिक रुप से अपनाया। यह हर वर्ष पहला शनिवार अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस  के रूप में मनाया जाता था, अब 2025 में यह दिन 5 जुलाई है, यह वर्ष  ‘सहकारिताएं एक बेहतर विश्व का निर्माण करती हैं’ विषय पर मनाया जाएगा।

इस दौरान, विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा जो सहकारिता के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जैसे कि गरीबी उन्मूलन और आर्थिक विकास में सहकारिता की भूमिका, सहकारिता और सतत विकास लक्ष्यों के बीच संबंध, सहकारिता के माध्यम से सामाजिक न्याय और समानता को बढ़ावा देना, सहकारिता के क्षेत्र में नवाचार और प्रौद्योगिकी का उपयोग। इस वर्ष का उद्देश्य सहकारिता के महत्व को बढ़ावा देना और इसके माध्यम से एक अधिक न्यायपूर्ण और समृद्ध समाज बनाने के लिए काम करना है।

सरकारी स्तर पर राष्ट्रीय संयोजन: हर देश को यह सलाह दी गई है कि वे राष्ट्रीय समितियों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम बनाएँ और उसे वैश्विक जागरूकता के साथ जोड़ें।

कार्यक्रम में भुवन यादव सरपंच प्रतिनिधि बार, अरुण दीवान समिति प्रबंधक, विनय साहू, सीताराम पटेल,कमल साहू, नंदकुमार, उमाशंकर बरिहा, राजेश होता, सुदामा यादव, टोपसिंग दीवान, हेमन्त यादव,दिलीप यादव, रामचरण ध्रुव, शत्रुघन ध्रुव, अर्जुन ठाकुर, के साथ संतोष ठाकुर उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट