महासमुन्द

पूर्व सीएम का बिरकोनी में स्वागत
06-Jul-2025 7:11 PM
पूर्व सीएम का बिरकोनी में स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 6 जुलाई। रायगढ़ जिले के दौरे पर जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बिरकोनी एनएच-53 पर स्वागत किया।

 इस दौरान सीएम को उन्होंने जिले की गतिविधियों से अवगत कराया। स्वागत के दौरान मुख्य रूप से पूर्व सभापति जिला पंचायत अमर अरूण चंद्राकर, ग्रामीण अध्यक्ष ढेलु निषाद, युकां जिलाध्यक्ष अमन चंद्राकर, राहुल यादव, संतोष धीवर, युवराज साहू, अनुराग चंद्राकर, अक्षय साकरकर, आकाश निषाद, डिगेश्वर सत्यम, मनोज ढीढी, चमन मारकंडे, बाबूलाल, केके साहू, इंदु पटेल, ताम्रज निषाद, डीजे मांडले, सूरज राजपूत, संजय पटेल, पवन सेन, मुकेश पटेल, कुबेर युगर सहित बिरकोनी, बडग़ांव, घोड़ारी, बेलटुकरी, अमावश, कांपा एवं आसपास के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट