महासमुन्द
हाट-बाजार, स्कूल-कॉलेज में पुलिस का जागरूकता अभियान
06-Jul-2025 2:23 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद, 6 जुलाई। महासमुंद बरौण्डा चौक, ग्राम टुरिझर थाना तेन्दुकोना, ग्राम डोकरपाला थाना तेन्दुकोना, महासमुंद होटल स्वर्णा,जन साहस एक दिवसीय कार्यक्रम में,ग्राम कोदोपाली चौकी बुंदेली, ग्राम खोखेपुर थाना बलौदा, थाना पिथौरा खेल मैदान मीना बाजार में महासमुंद पुलिस ने साइबर अपराध, यातायात सुरक्षा, नशामुक्ति, महिला संबंधी सुरक्षा,बाल विवाह की रोकथाम एवं गौ वंश तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई के साथ-साथ डायल 112 की जानकारी दी। सिरपुर चौराहा, थाना बलौदा मेन चौक, थाना पटेवा चैराहा, भंवरपुर बाजार आदि स्थानों पर अभियान के दौरान लगभग 18 हजार लोगों को जागरूक किया गया एवं 2219 लोगों को ऑनलाइन नशामुक्ति प्रतिज्ञा दिलाई गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे