महासमुन्द

बिरकोनी में कबीर सत्संग समारोह शुरू
12-Mar-2021 5:13 PM
बिरकोनी में कबीर सत्संग समारोह शुरू

महासमुन्द, 12 मार्च। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम बरकोनी में सद्गगुरु कबीर सत्संग समारोह का आयोजन 12 एवं 13 मार्च को किया गया है। इस दौरान महंत अमरदास साहेब राजनांदगांव वाले एवं महंत विशालदास साहेब बैहार आरंग वाले अपनी संगीत मंडली के साथ सत्संग प्रवचन करेंगे। 

बाजार चौक के पास केवल चंद्राकर के बियारे में  शुक्रवार प्रात: 10 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। दो दिनों तक  प्रात: 10 बजे से संध्या 6 बजे तक सत्संग प्रवचन एवं सुमधुर संगीत के साथ सद्गुरु कबीर साहेब के वाणी-वचनों की अनुगूंज रहेगी। दोपहर को समस्त आगंतुकों के लिए भोजन-प्रसाद की व्यवस्था श्रीराम जानकी शिशु मंदिर भवन में रहेगी। सत्संग प्रेमी ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों के सहयोग से यह आयोजन कबीरपंथी समाज बिरकोनी द्वारा किया गया है साथ ही आम लोगों से कार्यक्रम में शामिल होकर सत्संग का लाभ उठाने की अपील की गई है। 
 


अन्य पोस्ट