महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 12 मार्च। नगर के शहीद भगत सिंह खेल मैदान में पिछले छह दिनों से चल रहे यंग क्रिकेट क्लब पिथौरा के तत्वावधान में आयोजित अंतरराज्यीय ड्यूज बाल टी-20 नाक आउट प्रतियोगिता के छठवें दिन मैच का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा प्रेमशंकर पटेल ने की। विशेष अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेश सिंघल, मंडल महामंत्री भाजपा आशीष शर्मा, भाजयुमो जिला महामंत्री विक्की सलूजा ने राष्ट्रगान एवं राजकीय गीत के साथ किया। अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल ने कहा कि पिछले तीन महीने से लगातार हमारे नगर में अलग-अलग आयोजकों द्वारा क्रिकेट की प्रतियोगिता हो रही है।
क्रिकेट के साथ साथ अन्य खेलों की भी प्रतियोगिता हमारे नगर में होते रहती है। उन्होंने आयोजकों को साधुवाद दिया। श्री अग्रवाल ने कहा कि ऐसा माना जाता है जहां खेल के मैदान ज्यादा होते हैं वहां अस्पताल कम होते हैं। क्योंकि खेल खेलने से स्वस्थ रहता है और बीमार कम पड़ता है। इसलिए हम सब को खेल के प्रति ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रेमशंकर पटेल ने कहा कि इस प्रतियोगिता में लगभग पूरे छत्तीसगढ़ से खिलाड़ी यहां अपने खेल का प्रदर्शन करने पहुंचे हैं यह हमारे नगर के लिए गर्व की बात है।