महासमुन्द

महासमुन्द, 11 मार्च। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारडीह गोठान परिसर में लगे सोलर पंप की चोरी का मामला सामने आया है। गांव के सचिव की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चोरी किए गए सोलर पंप की कीमत 20 हजार रुपए बताई जा रही है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहारडीह के सचिव हरिदास मानिकपुरी ने इसकी शिकायत की है। शिकायत के अनुसार 5 मार्च की सुबह गोठान अध्यक्ष मोतीलाल साहू ने फोनकर बताया कि गोठान में लगा तीन एचपी का मोटर गायब है। मौके से सोलर पंप 3 एचपी का गायब था। आसपास पूछताछ कर मामले की जानकारी ली गई,लेकिन इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। बीते 9 मार्च को सचिव ग्राम कोटवार, गोठान अध्यक्ष, सरपंच प्रतिनिधि एवं पंच सहित थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया। सचिव की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है।