महासमुन्द

टुल्लू पंप से पानी चोरी की तो कटेंगे कनेक्शन-प्रकाश
10-Mar-2021 5:09 PM
टुल्लू पंप से पानी चोरी की तो कटेंगे कनेक्शन-प्रकाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 10 मार्च।
गर्मी शुरू होते ही नलों से टुल्लू पंप लगाकर पानी चोरी करने का सिलसिला रोकने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने टोटी विहीन नल और नल कनेक्शन में टुल्लू पंप से पानी चोरी की जांच के लिए 5 लोगों की विशेष कमांडो टीम बनाई गई है। 

श्री चंद्राकर ने पीआईसी की आपात बैठक लेकर नलों से टुल्लू पंप के जरिए पानी चोरी करने वाले लोगों पर नकेल कसने का कड़ा निर्णय लिया है। बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया है कि पहले चरण में कमांडो टीम सभी घरों का निरीक्षण करते हुए नल कनेक्शन से टुल्लू पंप डायरेक्ट लगा हुआ पाये जाने पर टुल्लू पंप राजसात करने की कार्यवाही करेगी। जिस घर से टुल्लू पंप जब्त होगी उस घर का नल कनेक्शन काटा जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि जब्त टुल्लू पंपों की नीलामी की जाएगी। साथ ही बैठक पीआईसी सदस्यों ने कहा कि पानी चोरी करने वाले कितने भी प्रभाशाली व्यक्ति क्यों न हो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इस कमांडो टीम में शुभम सेन,  हिमांशु तिवारी, प्रमोद साहू, नीरज चंद्राकर तथा प्रहलाद यादव को शामिल किया गया है।
 


अन्य पोस्ट