महासमुन्द

महुआ शराब के साथ 3 बंदी
03-Mar-2021 7:25 PM
 महुआ शराब के साथ 3 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुन्द, 3 मार्च। महुआ शराब लेकर बलौदाबाजार जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहे तीन युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक दो रायपुर व एक बलौदाबाजार का निवासी है। ये तीनों महुआ पेड़ बया रोड कॉलेज के पास गाड़ी के आने का इंतजार कर रहे थे।

इसी बीच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से पुलिस ने तीन जरीकेन से 50 लीटर शराब व एक बाइक बरामद किया है। जिसकी कीमत 30 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस के अनुसार शराब का अवैध परिवहन के आरोप में ग्राम चरोदा राजादेवरी बलौदाबाजार निवासी संतोष साहू 30 साल, बिरगांव रायपुर निवासी अभिषेक श्रीवास्तव 31 साल एवं ग्राम नगेड़ी राजादेवरी बलौदाबाजार निवासी संतराम जमीदार 41 को गिरफ्तार किया है। इन तीनों के पास 10-10 लीटर वाले चार जरिकेन में 40 लीटर एवं 15 लीटर वाली जरिकेन में 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है।

उन तीनों के पास एक ही बाइक थी। सामान अधिक होने से बाइक में जाने के लिए परेशानी हो रही थी, इसलिए दो लोग अन्य गाड़ी से बलौदाबाजार जाने के लिए बया रोड महुआ पेड़ के पास गाड़ी का इंतजार कर रहे थे।


अन्य पोस्ट