महासमुन्द

कोरोना संबंधी सभी सावधानियां बरती जाएं-कलेक्टर
26-Feb-2021 4:41 PM
कोरोना संबंधी सभी सावधानियां बरती जाएं-कलेक्टर

छत्तीसगढ़ संवाददाता  
महासमुन्द, 26 फरवरी।
कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्यों में कोरोना के प्रकरण बढ़ रहे हैं। इसको देखते हुए राज्य शासन द्वारा सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में कोरोना सम्बंधी सभी सावधानियां बरती जाए। जिले में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं बचाव के लिए कोविड.19 के गाईड लाईन का अनिवार्य रूप से पालन कराएं।

 अस्पतालों में कोविड.19 के संक्रमण के सैम्पल जांच के लिए टेस्टिंग की सुचारू व्यवस्था की जाए तथा जांच और अधिक बढ़ाएं। लोगों को समझाईश दें कि वे मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं। फिजिकल डिस्टेंसिंग रखी जाए, हाथ बार.बार धोएं और थोड़्े भी लक्षण होने पर तुरंत जांच कराकर ईलाज कराएं। क्योंकि कोविड.19 की थोड़ी भी लापरवाही नागरिकों के लिए भारी पड़ सकती है। इसके लिए नगरीय क्षेत्रों मेें प्रचार.प्रसार कर एनाउंसमेंट कराएं तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराएं। उक्त बातें आज यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में  स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कही। इस अवसर पर अपर कलेक्टर जोगेन्द्र कुमार नायक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनके. मंडपे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुनील कुमार चन्द्रवंशी, डिप्टी कलेक्टर पूजा बंसल सहित जिला चिकित्सालय एवं खंड चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम टीकाकरण अधिकारी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट