महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 26 फरवरी। सरायपाली जनपद क्षेत्र के पंडरीपानी ग्राम पंचायत के आश्रित गांव भोईडीह में इन दिनों पेयजल की समस्या से ग्रामवासी जूझ रहे हैं। उन्हें पीने के पानी के लिए दूर खेतों के बोरवेल से पानी लाना पड़ रहा है। गौरतलब है कि पंडरीपानी पंचायत के एक छोटा सा गांव, जहां संवरा समाज के भोई आदिवासी निवास करते हैं। इसलिए गांव का नाम ही पूर्वजों ने भोईडीह रखा है।
गांव की जनसंख्या लगभग 200 है। गांव में सीमांत किसान व कृषि मजदूरी करने वाले ज्यादातर परिवार हैं। गांव में कुल दो जल स्त्रोत हैं एक हैंड पंप और दूसरा पंचायत द्वारा हैंड पंप को निकाल कर लगाया गया मोटर।
यह मोटर भी महिनों पहले खराब हो गया है, जिसका मरम्मत ना तो विभाग ने किया और ना ही पंचायत ने किया है। गांव वाले बताते हैं कि एक हैंड पंप और है लेकिन उसका पानी नीचे चला गया है। इसीलिए वह हमारे किसी काम का नहीं है। गांव वालों को खेतों पर लगे ट्यूबवेल व अन्य साधनों से पानी लाना पड़ रहा है।