महासमुन्द

ट्रैक्टर चालक ने आम लोगों समेत पुलिस कर्मचारियों को कुचलने का प्रयास किया, गिरफ्तार
21-Feb-2021 7:30 PM
 ट्रैक्टर चालक ने आम लोगों समेत पुलिस कर्मचारियों को कुचलने का प्रयास किया, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुन्द, 21 फरवरी। हाइवे पर एक टैक्टर चालक की पागलपन से पुलिस महकमें में हडकंप मच गया। यह घटना बागबाहरा और खल्लारी थाने के बीच घटी। जिसमें एक सनकी ट्रैक्टर चालक ने आम लोगों समेत पुलिस कर्मचारियों को कुचलने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस की सूझबूझ और बड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया।

खल्लारी टीआई दीपा केवट के मुताबिक-18 फरवरी को पुलिस स्टाफ  के साथ केन्द्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानून के विरोध में रेल रोको आन्दोलन हेतु कानून व्यवस्था डयूटी में भीमखोज रेल्वे स्टेशन रवाना हुए थे। इसी दौरान बागबाहरा उपनिरीक्षक स्वराज त्रिपाठी ने सूचना दी कि ट्रेक्टर सोल्ड चालक राजमार्ग 353 रोड में हाडाबंद से खल्लारी की ओर अपनी वाहन को तेजी एवं खतरनाक ढंग से चलाते हुए लोगों को गाड़ी में कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। उसे रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वह पुलिस वाहन को भी ठोकर मारने का प्रयास कर रहा है।

इस सूचना पर खल्लारी के रोशन फार्म हाउस के सामने सडक़ 353 पर पहुंचकर थाना में मोबाईल से सूचना देकर उक्त वाहन ट्रेक्टर को रोकने के लिए पुलिस बल बुलाई गई। उक्त ट्रेक्टर चालक को रोकने चार शासकीय बेरीकेट व स्टापर एवं ड्रम को लगा कर ट्रेक्टर नीला रंग को रोकने के लिए दो अलग-अलग पुलिस टीम बनाकर डयूटी पर तैनात की गई। प्रधान आरक्षक 196, आरक्षक 946 और 800 ने रोशन फार्म हाउस के सामने सडक़ 353 पर चार बेडिकेट व ड्रम लगाकर नाकाबंदी की। यहां पर ट्रैक्टर चालक तेजी व खतरनाक ढंग से वाहन चलाते हुए आया और पुलिस के रोकने पर भी नहीं रुका और शासकीय चार बेरीकेट, स्टापर व ड्रम को तोडक़र भाग निकला और भय का मौहाल बनाते हुए खल्लारी मंदिर की ओर तेजी से पहुंचा।

शासकीय वाहन में उनका पीछा कर रहे निरीक्षक दीपा केवट, चालक आरक्षक, उप निरीक्षक स्वराज त्रिपाठी को भी उसने अपनी ट्रैक्टर से कुचवने की कोशिश की और अचानक ट्रेक्टर को खल्लारी माता मंदिर पहाड़ी की ओर मोड़ दिया। पहाड़ी स्थित खल्लारी माता मंदिर के सामने चढ़ाव पर आम रास्ते में ट्रेक्टर चालक ने झाड़ी में ले गया और आगे रास्ता ना मिलने पर वह वाहन से झाडिय़ों में कूद गया। जिसे थाना खल्लारी एवं थाना बागबाहरा पुलिस स्टाफ  ने घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने  अपना नाम पुरूषोत्तम दीवान उम्र 27 वर्ष निवासी पतोरा थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद का निवासी एवं स्वंय का ट्रेक्टर होना  बताया है।


अन्य पोस्ट