महासमुन्द

महासमुन्द, 1 फरवरी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी बसना सनत महादेवा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत अपात्र परिवार के नाम को स्थायी प्रतीक्षा सूची से विलोपित करने हेतु जनपद पंचायत बसना अंतर्गत 36 ग्राम पंचायतों से ग्राम सभा में अनुमोदित सूची अनुसार ग्राम बरडीह, बंसुला, भैसाखुरी, भंवरपुर, बिजराभांठा, बिरसिंगपाली, बुन्देलाभांठा, चंदखुरी, छान्दनपुर, दलदली, गणेशपुर, गढ़पटनी, गढफ़ुलझर, गिधली, गौरटेक, गुढिय़ारी, जोगीपाली, कायतपाली, केंवटापाली, खेमड़ा, खोगसा, कुदारीबाहरा, कुरचुंडी, लोहडीपुर, माधोपाली, मेढ़ापाली, मोहका, पलसापाली, पठियापाली, पौंसरा, सलखण्ड, सरायपाली, सिंघनपुर, सुखापाली, ठाकुरपाली एवं उड़ेला से प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। दावा-आपत्ति हेतु अपात्र परिवारों का चिन्हांकन सूची कार्यालय जनपद पंचायत बसना एवं संबंधित ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा की गई है जिसका अवलोकन किया जा सकता है। श्री महादेवा ने बताया कि अपात्र परिवारों के सम्बंध में किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का अपात्रता के सम्बंध में दावा.आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो अंतिम तिथि 3 फरवरी 2021 पूर्वान्ह 5.30 बजे तक सम्बंधित दस्तावेज साक्ष्य, पात्रता के सम्बंध में आवश्यक दस्तावेज के साथ कार्यालय जनपद पंचायत बसना के आवास प्रकोष्ठ में प्रस्तुत किया जा सकता है। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जावेगा।