महासमुन्द

कांग्रेस का बागबाहरा मंडी घेराव, किसानों की जमीन हड़पने की साजिश का लगाया आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 5 जुलाई । खल्लारी विधानसभा खल्लारी क्षेत्र के किसानों को खाद संकट से जूझता देख कांग्रेस ने शुक्रवार 4 जुलाई को सिर्री पठारीमुड़ा मंडी परिसर बागबाहरा में जोरदार प्रदर्शन किया। विधायक द्वारिकाधीश यादव के नेतृत्व में आयोजित इस आंदोलन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए खाद और बीज की भारी किल्लत पर कड़ा विरोध जताया।
विधायक द्वारिकाधीश यादव ने मंच से सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि -डबल इंजन सरकार के पूंजीपति मित्र किसानों की जमीन पर गिद्ध दृष्टि गड़ाए बैठे हैं। सरकार खुद किसानों को खाद और बीज से वंचित कर, कर्ज में डुबाकर उनकी जमीन छीनने की साजिश कर रही है।
श्री यादव ने कहा कि -पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में किसानों को कर्जमुक्ति और सम्मान मिला था, लेकिन आज की भाजपा सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से पहले खाद की कमी पैदा की, फिर रबी सीजन में उन्हें परेशान किया, और अब जब किसान फसल बेचने पहुंचे तो समर्थन मूल्य में खरीदे हुए धान की नीलामी कर दी, जिससे धन का रेट धड़ाम से नीचे गिर गया और जहां किसानों को 2200 से 2300 प्रति क्विंटल मिलने वाला था, वहीं किसानों को 15 से 1600 में अपनीखून पसीने की कमाई को बेचना पड़ा ।
श्री यादव ने कहा कि यह सिर्फ खाद संकट नहीं, ये किसानों की जमीन छीनने की तैयारी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के मित्र उद्योगपति इस इंतजार में हैं कि कब किसान कर्ज के बोझ तले दबें और कब उन्हें मजबूरी में अपनी जमीन औने पौने दामों में बेचनी पड़े।
सभा में विधायक यादव ने स्पष्ट कहा कि भाजपा शासन में किसान आत्मनिर्भर नहीं, बल्कि ऋणग्रस्त, लाचार और मजबूर बनाए जा रहे हैं। यह सरकार खेती की रीढ़ को तोड़ रही है ताकि उसके उद्योगपति मित्र गांव की जमीनें हड़पकर वहां मुनाफे का साम्राज्य खड़ा कर सकें।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि - किसानों के मामले में भाजपा सरकार की चुप्पी में साजिश छिपी है। इसीलिए शासन खाद की समस्या का समाधान करने की बजाय आंख मूंदे बैठा है, क्योंकि उसकी मंशा ही है किसानों को कमजोर करना।
किसान जितना लाचार होगा, सरकार के उद्योगपति मित्र उतने मजबूत होंगे, इसीलिए मैं इस मंच सेआप सभी से निवेदन करता हूं किहमें किसानों के हक में सदैव खड़ा रहना है ताकि इस सरकार तथा उसके उद्योगपति मित्रों की जो मंशा है उसे किसानों को बचाया जा सके ।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि यह सिर्फ एक प्रदर्शन नहीं, एक चेतावनी है कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो कांग्रेस गांव - गांव जाकर जनजागरण करेगी और सरकार को सडक़ों पर घसीटेगी ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप सेशहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर,जनपद पंचायत अध्यक्ष केशव नायकराम चंद्राकर,महेंद्र चंद्राकर,आंदोलन प्रभारी भरत सिंह,युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ताम्रध्वज बघेल, नगर पालिका उपाध्यक्ष देवेशसाहू,मनोहर ठाकुरअशोक अग्रवाल, गिरीश पटेल , पुष्पेंद्र चंद्राकर ,शहजान पाशा, पोखराज साहू, सफी मोहम्मद, खोमेश साहु, फूलसिंह ध्रुव,दिनेश मोगरे, नवनीत सलूजा, मयंक शर्मा, आदित्य,मिथुन आमिर,लोकेश दीवान मोहन बांधे,विष्णु महानंद चंद्रकांत सेन, मंता यादव,पार्षद रमेश ठाकुर,लोकेश उइके,करीम हुसैन रामजीलाल सिंहसुनील चंद्राकर सनी महानंद राजू साहू चेतन चंद्राकर कुशल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के कृषक गण, गणमान्य नागरिक गण तथा कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।