महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 जुलाई। कलेक्टर एवं पदेन अध्यक्ष विनय कुमार लंगेह के दिशा.निर्देशन एवं सभापति संदीप दीवान इंडिया रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा महासमुंद के मार्गदर्शन तथा जिला संगठक डॉ. अशोक गिरि गोस्वामी के नेतृत्व में प्रबंधन समिति के सदस्य राजेश्वर खरे, तेजलाल देवांगन कार्यालय लिपिक, दिनेश कुमार साहू रेडक्रॉस प्रशिक्षक की टीम ने राज्यपाल एवं पदेन अध्यक्ष इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी राज्य शाखा रायपुर रमेन डेका से सौजन्य भेंटवार्ता की।
इस अवसर पर शासकीय कन्या शाला पिथौरा से रेडक्रॉस काउंसलर्स ज्योति पटेल एवं विमला नायक, वालेंटियर्स मोनिका निषाद, प्रिया साहू, मुस्कान यादव, कशिश सिन्हा तथा शासकीय आरके स्कूल पिथौरा से वालेंटियर्स ओम मिर्धा, दिवाकर निषाद, मुस्कान यादव, सुजल बाग उपस्थित रहे। भेंटवार्ता पिथौरा रेस्ट हाउस में राज्यपाल ने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा महासमुंद की गतिविधियों की प्रशंसा की तथा आपसी समन्वय, विकास योजनाओं, सामाजिक सहयोग के विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा की।