महासमुन्द

सडक़ के गड्ढों की भराई व समतलीकरण नपाध्यक्ष ने लिया जायजा
05-Jul-2025 4:42 PM
सडक़ के गड्ढों की भराई व समतलीकरण  नपाध्यक्ष ने लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,5 जुलाई। बीटीआई मार्ग चौड़ीकरण कार्य में अनावश्यक विलंब तथा लापरवाही को लेकर पालिका अध्यक्ष श्री साहू ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता से मुलाकात कर कार्य में गति लाने तथा गड्ढों के समतलीकरण करने की बात कही थी। वहीं कार्य में अनियमितता का आरोप लगाते हुए नाराजगी व्यक्त की थी। जिसके बाद कल विभाग द्वारा पुन: कार्य प्रारंभ कर गड्ढों की भराई व समतलीकरण कार्य किया गया। जिसका निरीक्षण करने नपाध्यक्ष श्री साहू कार्य स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। श्री साहू ने कहा कि सार्वजनिक शिकायत के बाद पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता से संपर्क किया गया था। जिसके पश्चात तत्काल गड्ढों की भराई कराई गई। इस त्वरित कार्रवाई से आमजन को राहत मिली और आवागमन सुगम हुआ।


अन्य पोस्ट