महासमुन्द

पचेड़ा स्कूल में छात्राओं को साइकिल वितरण
05-Jul-2025 4:08 PM
पचेड़ा स्कूल में छात्राओं  को साइकिल वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 5 जुलाई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचेड़ा में कक्षा 9वीं की 41 छात्राओं को भाजपा जिलाध्यक्ष येतराम साहू ने नि:शुल्क साइकिल वितरण किया। वे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि बेटियां हैं तो कल है। सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने विद्यालय का नाम रोशन करें।

मुख्य अतिथि येत राम साहू ने सरस्वती साइकिल वितरण कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच श्याम बाई टंडन, एसएमसी अध्यक्ष अशोक साहू, राज्य मुख्यालय आयुक्त राहुल चंद्राकर, स्काउट गाइड के जिला उपाध्यक्ष आनंद साहू आदि उपस्थित रहे।  अतिथियों के द्वारा शाला परिसर मे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि श्री साहू ने कहा कि सभी बच्चे बेहतर ढंग से पढ़ाई करें और अपने विद्यालय का नाम रोशन करें। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सोच है कि बच्चियों की शिक्षा में किसी प्रकार का विघ्न सामने ना आने पाए।

 

इसलिए छात्राओं को साइिकल प्रदान कर स्कूल आने-जाने की समस्याओं का समाधान सरकार कर रही है। विशेष अतिथि राहुल चंद्राकर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चियों को बेहतर माहौल तैयार करवाना सरकार की प्राथमिकता है। पहले कई छात्राएं स्कूलों की लंबी दूरी के कारण आने-जाने  की सुविधा नहीं होने बेटियों की इस समस्या का समाधान करते हुए इस अवसर पर शत्रुहन साहू, सेवक राम साहू, उदेराम साहू, कोमल महानंद पूर्व सोसायटी अध्यक्ष मामाभांचा, शेख अलाउद्दीन खान, जितेंद्र टंडन सरपंच प्रतिनिधि पचेड़ा, गुलाब साहू पंच, चिन्टू अजगले, लीलेश साहू, मानिक टंडन, प्राचार्य विजय कुमार घाडग़े एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट