महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,5जुलाई। वार्ड क्रमांक 12 तथा वार्ड 26 के पार्षदों ने समेकित विकास योजना सीडीपी के तहत अपने अपने वार्डों में आगामी 5 वर्षों में कराए जाने के लिए विभिन्न विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार कर नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू को सौंपा।
श्री साहू ने कहा कि नगरीय प्रशासन विभाग की ओर से समस्त नगरीय निकाय क्षेत्रों में आगामी 5 वर्षों में शहर में संभावित विकास कार्यों की कार्य योजना बनाकर मंगाए गए हैं। जिसके तहत पार्षद अपने अपने वार्डों में आगामी 5 वर्ष के भीतर कराए जाने वाले संभावित विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार कर पालिका में जमा कर रहे हैं। इस योजना के तहत महासमुन्द नगर पालिका के 30 वार्डो में विकास कार्य होंगे। जिसमें पार्षदों की सक्रिय भागीदारी हेतु उन्हें अपने वार्डों की जानकारी मंगाए जा रहे हैं। आज पालिका अध्यक्ष श्री साहू को वार्ड 12 की पार्षद कल्पना सूर्यवंशी तथा वार्ड 26 के पार्षद पीयूष साहू ने कार्य योजना बनाकर सौंपा है।