महासमुन्द

अलका ने राम मंदिर निर्माण के लिए एक लाख का चेक सौंपा
30-Jan-2021 7:09 PM
अलका ने राम मंदिर निर्माण के लिए एक लाख का चेक सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 30 जनवरी। 
कल भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य अलका चंद्राकर ने राम मंदिर निर्माण के लिए एक लाख एक हजार ग्यारह रु. का दान किया। 

अलका ने कहा कि श्री राम के मंदिर के निर्माण में एक ईंट हमारे परिवार की भी लगेगी। राम मंदिर नहीं, सचमुच में यह राष्ट्र मंदिर है।  राम हमारे आराध्य हैं और श्री राम भारत की पहचान हैं। राम हमारी हर सांस में बसे है यह सौभाग्य है कि अब भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण जनसहयोग से हो रहा है और इसमे गिलहरी की तरह अपना योगदान देने का सौभाग्य हमे भी मिला। बागबाहरा मे श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान में हमारे द्वारा 101111 रु का समर्पण किया ।आज का दिन मेरे एवम हमारे परिवार  का जीवन का सबसे सौभाग्यशाली दिन है।  इस अवसर पर प्रान्त व्यवस्था प्रमुख घनश्याम सोनी विभाग प्रचारक तुलसी लोचन पटेल रूपेंद्र साहू वीरेंद्र साहू प्रेम साहू मंडल अध्यक्ष कौशल आचार्य जी गोपाल सोनवानी मूलचंद साहू रमेश पटेल जसराज चंद्राकर आदि उपस्थित रहे। 


अन्य पोस्ट