महासमुन्द

नववर्ष पर कैलेंडर विमोचन व वितरण
03-Jan-2021 9:01 PM
  नववर्ष पर कैलेंडर विमोचन व वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुन्द, 3 जनवरी।शहर के वार्ड नम्बर 10 स्थित एकता चौक में नव वर्ष 2021 के प्रथम दिन कैलेंडर विमोचन एवं वितरण का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा, भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप चंद्राकर के प्रमुख उपस्थिति में वार्ड पार्षद देवीचंद राठी के सौजन्य से कराया गया।

 इस दौरान चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ विमल चोपड़ा नववर्ष 2021 की क्षेत्र के नागरिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह नया वर्ष लोगों के लिए समृद्धिशाली हो। जिला महामंत्री प्रदीप चंद्राकर ने भी नववर्ष की बधाई संदेश देते हुए क्षेत्र निरंतर प्रगति करें ऐसी कामना की। वार्ड पार्षद देवीचंद राठी ने बताया कि वार्ड नंबर 10 में नव वर्ष कैलेंडर के शुभारंभ के पश्चात निरंतर कार्यक्रम तय कर वार्ड क्रमांक 10 के गली मोहल्ले में डोर टू डोर पहुंचकर नववर्ष की बधाई देते हुए कैलेंडर बांटा जाएगा।

कैलेंडर विमोचन वितरण कार्यक्रम के दौरान पार्षदगण कमला बरिहा, हफीज कुरैशी भाजपा नेता सुजाता विश्वनाथन, फातिमा बेगम, यूनुस कुरैशी, एम.आर विश्वनाथन, नईम खान, जगन्नाथ छुरा, महेश चौहान, रेखा देवार, हेमंत पुंज ,हंसराज मेश्राम, मिलो बरिहा सहित वार्ड के नागरिक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट