महासमुन्द

नये साल के पहले दिन 9 शराबी गिरफ्तार
03-Jan-2021 9:00 PM
 नये साल के पहले दिन 9 शराबी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुन्द, 3 जनवरी। नये साल के पहले दिन जिले में लोगों ने जमकर शराब पिया। तालाब किनारे, घर के पीछे शराबियों ने जमकर जाम से जाम छलकाएं। यहां तक की मंदिरों को भी नहीं छोड़ा और मंदिर की आड़ में उसके पीछे बैठकर शराब पीते हुए पकड़े गए।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में नये साल के पहले दिन 9 मामलों में 9 शराबखोरियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से कार्रवाई के दौरान कुल 24 लीटर शराब जब्त किया गया। जब्त शराब की कीमत 6600 रुपए आंकी गई है। सभी के खिलाफ  आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। महासमुन्द शहर के महामाया तालाब किनारे शराब बेचते हुए कोतवाली पुलिस ने विक्रम औसर पिता स्व. विजयशंकर औसर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 3.4 लीटर शराब जब्त किया। वहीं तेंदूकोना पुलिस ने भुरकोनी में कार्रवाई करते हुए गोवर्धन कुमार पिता अहलाद कुमार को 3.2 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी घर के पीछे शराब पिला रहा था।

बागबाहरा पुलिस ने शहर के वार्ड नम्बर 13 फुलवारी पारा में कार्रवाई करते हुए साहदेव सोनवानी पिता स्व. धन्नू सोनवानी को 3.2 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी शिव मंदिर के पास पोटर पारा में अवैध रूप से शराब बेच रहा था। वहीं बागबाहरा पुलिस ने वार्ड नम्बर 13 फुलवारी पारा में ही एक और मामले में कार्रवाई करते हुए दीपेश सोनवानी पिता पुरुषोत्तम को 3.2 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया।


अन्य पोस्ट