महासमुन्द

राममंदिर निर्माण के लिए बैठक
03-Jan-2021 8:59 PM
 राममंदिर निर्माण के लिए बैठक

महासमुन्द, 3 जनवरी। राम मंदिर निर्माण के लिए शहर की पहली बैठक वार्ड नंबर 19 मेें मातृशक्ति के बीच हुई। वार्ड प्रभारी नायक बताया कि हम एक राष्ट्र मंदिर का निर्माण करने जा रहे हैं। इसके माध्यम से हिंदुत्व जागरण का कार्य कर रहे हैं।

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में जो निधि स्वरूप कूपन का वितरण किया जाएगा उसे शानदार तरीके से फ्रेम करके हमारे हाल में लगाया जाएगा ताकि हमारी भावी पीढ़ी को पता चल सके कि हमारे पूर्वजों का भी योगदान इस मंदिर को बनाने में रहा है। इससे उनका जुड़ाव भी इस मंदिर से बना रहेगा। बैठक में जिला अभियान प्रमुख खगेन्द्र तारक, महेश चंद्राकर, नारायण ठाकुर, अखिलेश लुनिया, उमेश गिरी गोस्वामी, राधेश्याम सोनी, वार्ड की पार्षद, मातृशक्ति रामायण मंडली की कार्यकर्ता अधिक संख्या में उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट