महासमुन्द

13 गर्भवती महिलाओं को मिला 1-1 महीने के मातृत्व भत्ते के साथ प्रसूति अवकाश
30-Dec-2020 7:07 PM
 13 गर्भवती महिलाओं को मिला 1-1 महीने के मातृत्व भत्ते के साथ प्रसूति अवकाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुन्द, 30 दिसम्बर। महासमुन्द जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी मनरेगा के तहत निर्माण कार्यों में मजदूरी करने वाली 13 गर्भवती महिलाओं को एक महीने के मातृत्व भत्ते के साथ प्रसूति अवकाश दिया गया है। इस वित्तीय वर्ष में अब तक 18 महिलाओं को मातृत्व भत्ता देने की प्रक्रिया की जा रही है। 150 दिन का रोजगार और वन पट्टा धारियों को 50 दिन अतिरिक्त रोजगार मिलेगा। इसके लिए वन विभाग द्वारा पृथक से कार्य योजना तैयार कर नरेगा से स्वीकृति प्राप्त की जा रही है। जिले में 130 करोड़ के कार्य की स्वीकृति प्रदाय कर प्रत्येक जॉब कार्ड परिवार को न्यूनतम 100 दिन रोजगार देने पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही नए जॉब कार्ड हेतु आवेदन ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत में दिया जा सकता है। जिसके 15 दिन के भीतर नियमानुसार नवीन जॉब कार्ड प्रदाय किया जाएगा। साथ ही मजदूर द्वारा कार्य की मांग का मांग पत्र ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत में जमा करके 15 दिवस के भीतर कार्य पा सकते हैं। यदि किसी को महात्मा गांधी नरेगा में मांग अनुसार 15 दिन में कार्य नहीं दिया जाता है तो तत्काल जिला पंचायत के टोल फ्री नंबर 18002336601 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हंै। मनरेगा में यह राज्य पोषित योजना है। इसमें होने वाले खर्च का प्रावधान बजट में किया जाता है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशानुसार प्राप्त आवेदन अनुरूप मातृत्व भत्ता प्रदाय किया गया एक माह की रोजी 190 रुपए प्रति कार्य दिवस के हिसाब से 5700 रुपए मातृत्व भत्ते के रूप में दिए गए हैं ताकि बच्चे और माँ दोनों स्वस्थ रहें और सेहत दोनों की बनी रहे।


अन्य पोस्ट