महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 30 दिसंबर। महासमुंद जिले की ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक नगरी सिरपुर को पर्यटन के विश्व पटल पर स्थापित करने की दिशा में ठोस पहल शुरू हो गई है। इसी कड़ी में महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कल राज्य शासन के धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल से मुलाकात कर सिरपुर के समग्र विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की। विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि सिरपुर एक प्राचीन, ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक स्थल होने के साथ-साथ विश्व धरोहर के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुका है। अब आवश्यकता है कि इसे देश के प्रमुख पर्यटन मानचित्र से और अधिक मजबूती से जोड़ा जाए। ताकि यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो सके।
बैठक में उन्होंने भोरमदेव कॉरिडोर की तर्ज पर सिरपुर में भी पर्यटन कॉरिडोर विकास के लिए रोडमैप तैयार करने के प्रारूप पर चर्चा की। इसके साथ ही कोडार जलाशय को सिरपुर के पर्यटन परिपथ से जोडऩे का प्रस्ताव रखा गया। जिससे पर्यटक यहां ऐतिहासिक धरोहरों के दर्शन के साथ-साथ बोटिंग एवं अन्य जल पर्यटन सुविधाओं का आनंद ले सकें। विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि सिरपुर और कोडार जलाशय का संयुक्त विकास न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगा।
मंत्री श्री अग्रवाल ने प्रस्तावों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी एवं कलेक्टर विनय लंगेह भी उपस्थित रहे। सभी ने जिले में पर्यटन विकास की व्यापक संभावनाओं पर सहमति व्यक्त करते हुए सिरपुर को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान दिलाने की दिशा में समन्वित प्रयास करने पर बल दिया।


