महासमुन्द

छांदनपुर आंगनबाड़ी में टीकाकरण के बाद 3 माह की बच्ची की मौत
28-Dec-2025 4:50 PM
छांदनपुर आंगनबाड़ी में टीकाकरण के बाद 3 माह की बच्ची की मौत

टीके का सैंपल जांच के लिए हैदराबाद भेजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 28 दिसंबर। जिले के बसना थाना अंतर्गत ग्राम छांदनपुर में आंगनबाड़ी केंद्र पर टीकाकरण के बाद तीन माह की बच्ची की तबीयत बिगडऩे और इलाज के दौरान मौत का मामला सामने आया है। घटना की सूचना पर बसना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए टीके का सैंपल जांच हेतु हैदराबाद लैब भेजा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम छांदनपुर निवासी सान्हवी भोई 3 माह पिता दीनबंधु भोई को गुरुवार सुबह 10 बजे आंगनबाड़ी केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की महिला आरएचओ द्वारा पोलियो, पेंटावेलेंट, वेलेंट एवं रोटावायरस का दूसरा डोज लगाया गया। टीकाकरण के बाद माता-पिता बच्ची को लेकर किसी अन्य गांव जाने के लिए निकले थे। बताया गया है कि टीका लगने के करीब 15 मिनट बाद बच्ची की तबीयत बिगडऩे लगी और त्वचा में लालिमा दिखाई देने लगी।

हालत बिगड़ती देख परिजन उसे उपचार के लिए सेवा भवन अस्पताल जगदीशपुर लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर बताते हुए रायपुर रेफर करने की सलाह दी। इसके बाद कल शनिवार को निजी अस्पताल में उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों ने टीकाकरण से मौत होने का आरोप लगाते हुए अस्पताल एवं स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और इसकी शिकायत बसना थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

बसना थाना प्रभारी नरेंद्र राठौर ने नवभारत को बताया कि तीन माह की बच्ची सान्हवी की मौत हुई है। जिसका पोस्टमार्टम कराया गया है। साथ ही बच्ची को लगाए गए टीके का सैंपल हैदराबाद लैब में जांच के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं लैब जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

खंड चिकित्सा अधिकारी नारायण साहू ने बताया कि कल आंगनबाड़ी केंद्र छांदनपुर में दो बच्चियों को टीके लगाए गए थे। जिनमें से एक बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। सान्हवी की मौत किन कारणों से हुई, इसका स्पष्ट निष्कर्ष पोस्टमार्टम रिपोर्ट और हैदराबाद लैब से प्राप्त दवा जांच रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा। फिलहाल बसना पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है।


अन्य पोस्ट