महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 27 नवंबर। स्थानीय शासकीय कन्या हाई स्कूल की छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण कर राजधानी में मीडिया, मंत्रालय, जंगलसफ़ारी एवम इंटर नेशनल खेल मैदान का भ्रमण किया। सुबह से शाम तक के छात्राओं ने सभी स्थानों के कार्य को समझा और जिज्ञासा भी शांत की।
जनसंचार के क्षेत्र को नज़दीक से समझने के उद्देश्य से शासकीय कन्या शाला के शिक्षकों के साथ छात्राओं ने न्यूज़ बना कर प्रसारण करने वाले स्टूडियो का भ्रमण किया। यहां छात्राओं ने जाना कि एक समाचार किस तरह संग्रहित, संकलित, संपादित और प्रसारित होता है तथा मीडिया संस्थानों में कार्य की विभिन्न तकनीकी प्रक्रियाएँ कैसे संचालित की जाती हैं।
भ्रमण के दौरान निजी न्यूज चैनल के सलाहकार संपादक संदीप अखिल ने छात्राओं को मीडिया जगत की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि समाचार निर्माण एक गंभीर व जिम्मेदार प्रक्रिया है, जिसमें तथ्य, समयबद्धता और निष्पक्षता सबसे अहम घटक होते हैं। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को तकनीकी उपकरणों, न्यूज़रूम संचालन, लाइव प्रसारण और डिजिटल पत्रकारिता की बदलती भूमिका के बारे में विस्तार से समझाया। छात्राओं ने भी प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाएँ शांत कीं और जनसंचार के क्षेत्र में संभावित करियर अवसरों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। शैक्षणिक भ्रमण से छात्राओं में मीडिया जगत को करीब से जानने की उत्सुकता और अधिक बढ़ी।
शिक्षा मंत्री ने छात्राओं को ससम्मान भोजन करवाया
दोपहर को जब छात्राएं मंत्रालय का कामकाज देखने निकली, तब उनकी मुलाकात स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव से हुई। श्री यादव छात्राओं की जिज्ञासा देख कर प्रसन्न हुए और उन्होंने छात्राओं के साथ दोपहर भोजन भी किया।इसके बाद नया रायपुर स्थित क्रिकेट स्टेडियम में छात्राओं ने मैदान और वहां होने वाले खेलों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
उक्त भ्रमण कमला यादव व्यवसायिक प्रशिक्षक ट्रेड मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के द्वारा कराया गया। छात्राओं के साथ भ्रमण टीम में स्कूल की शिक्षिका विजय लक्ष्मी होता, विमला नायक, ज्योति पटेल, इति प्रधान, कुसुम दीवान, केशव निषाद एवं रोहिला यादव भी गए थे।


