महासमुन्द

स्वास्थ्य कार्यक्रमों और उपलब्धियों पर चर्चा
26-Nov-2025 4:44 PM
स्वास्थ्य कार्यक्रमों और उपलब्धियों पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,26 नवंबर। मंगलवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला चिकित्सालय के सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों, उनकी प्रगति और उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की गई। यह बैठक सभापति स्वास्थ्य समिति कुमारी भास्कर की अध्यक्षता में एवं सदस्य नैन पटेल की उपस्थिति में आहुत थी।

बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आई.् नागेश्वर राव ने विभाग द्वारा संचालित प्रमुख स्वास्थ्य योजनाओं मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीकाकरण, नवजात गहन चिकित्सा इकाई, शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, जननी सुरक्षा योजना, पुनरीक्षित टीबी नियंत्रण, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन, राष्ट्रीय मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम समेत अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रगति और कार्यप्रणाली पर विस्तृत जानकारी दी।

नीलू धृतलहरे जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने समस्त कार्यक्रमों में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धियों की जानकारी दी। बैठक में समस्त जिला नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट