महासमुन्द

स्काउट गाइड से अनुशासन की सीख-चंद्रसेन
27-Nov-2025 4:19 PM
स्काउट गाइड से अनुशासन की सीख-चंद्रसेन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,27नवंबर। भारत स्काउट एवं गाइड विकासखंड स्तरीय द्वितीय एवं तृतीय सोपान जांच शिविर का शुभारंभ शाउमा विद्यालय बकमा में हुआ। शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस चंद्रसेन उपाध्यक्ष जिला स्काउट गाइड महासमुंद थे। अध्यक्षता स्थानीय संघ के अध्यक्ष पंकज हरपाल ने की। विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष जय पवार थे।

मुख्य अतिथि एस चंद्रसेन ने कहा कि स्काउट गाइड हमें जीवन में अपने कर्तव्यों के प्रति अनुशासन में रहना और समय की कद्र करना सिखाता है। पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक दायित्यों के निर्वहन की कला भी सिखाता है। शिविर में जो जो सिखाया जाएगा उसे अपने साथियों को भी सिखाना है।  इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष पंकज हरपाल ने कहा कि आप सभी की गरिमामय उपस्थिति और आशीष वचन से निश्चित ही इस शिविर में उपस्थित स्काउट गाइड के बच्चे नए उमंग के साथ सीखेंगे। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुधा साहू, सरपंच लालेश्वर बल्ला साहू, स्थानीय उपाध्यक्ष देवेश साहू, राजेश सोनी, श्यामा चंद्राकर, वरिष्ठ गाइडर मधु शर्मा, सस्था के प्राचार्य कुश कुमार साहू, बंशीलाल चंद्राकर, संजू साहू, ज्ञान चंद्र चक्रधारी, लोकेश्वर चन्द्राकर थे।


अन्य पोस्ट