महासमुन्द

सीसी रोड का विधायक ने किया भूमिपूजन
27-Nov-2025 4:21 PM
सीसी रोड का विधायक ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,27नवंबर। ग्राम सोरिद में बुधवार को सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा थे। वे इस दौरान ग्रामीणों के साथ भेंट मुलाकात कर उनकी मांग एवं समस्याओं से अवगत हुए। इसेके अलावा उन्होंने ग्रामीणों को एसआईआर के संबंध में जानकारी दी।कल बुधवार को विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने ग्राम सोरिद के अलग-अलग वार्डों में बनने वाले सीसी रोड का भूमिपूजन किया। इसमें वार्ड क्रमांक 05 एवं 06 में 3.75 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 07 में 2.50 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 08 में 2.50 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 09 कमारडेरा में 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सीसी रोड का भूमिपूजन हुआ। इस अवसर पर योगेश्वर राजू सिन्हा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार हर क्षेत्र में विकास कार्य कर रही है। चाहे वह  ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी हर क्षेत्र में योजनाओं का लाभ आमजन को मिल रहा है। विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सुशासन की सरकार ने फिर से प्रदेश में विकास की गंगा बहा रही है। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि आप सभी सरकार की योजनाओं का लाभ लेवें। अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उनका भविष्य उज्ज्वल बनाएं।  इस अवसर पर भाजपा के रमेश साहूू, देवीचंद राठी, गोविंद ठाकुर, रविकांत चंद्राकर, जनपद सदस्य सुधा चंद्राकर,योगेश्वर चंद्राकर,सरपंच जानकी प्रह्लाद ध्रुव, उप सरपंच फ गुवा राम ध्रुव, बूथ अध्यक्ष सुखदेव नेताम, लक्ष्मीनारायण चंद्राकर, शरद राव, रामेश्वर पटवा सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट