महासमुन्द

नगर के तिराहों पर 8 महीने से बंद पड़ा है सिग्नल
27-Nov-2025 3:42 PM
नगर के तिराहों पर  8 महीने से बंद   पड़ा है सिग्नल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,27नवंबर। महासमुंद शहर के बीच सेहोकर गुजरनेवाली नेशनल हाइवे में 1 किमी तक 5 जगहों पर सिग्नल लगाया गया है। इनमें से 3 जगहों का सिग्नल बीते 8 महीने से खराब पड़ा है। इसे अब तक सुधरवाया नहीं गया है।

 एसडीएम कार्यालय, बस स्टैंड के पास लगे सिग्नल बंद रहने से लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कतें होती है।

हाइवे होने के कारण 24 घंटे इस लेन में वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। ऐसे में बाइक सवार लोगों को बीच रोड में खड़े होकर इंतजार करना पड़ता है।

जिससे हादसे का खतरा बना रहता है। 15 दिन पूर्व भी सिग्नल को पार करते समय दो बाइक सवार आपस में टकरा गए थे।


अन्य पोस्ट