महासमुन्द

मौसम के बदलते मिजाज से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर
27-Nov-2025 3:43 PM
मौसम के बदलते मिजाज से  स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर

 अस्पताल में रोज 700 मरीज पहुंच रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 27 नवंबर। जिले में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। इस उतार-चढ़ाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। नवंबर महीने की पहले सप्ताह से ठंड ने अपना असर दिखाया था। इस बीच लगातार तापमान में उतार चढ़ाव आया। इस का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है और सर्दी जुकाम के मरीज बढ़ गए हैं। बुधवार को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रही जो कल गुरूवार को 3 डिग्री गिरावट के साथ 12 डिग्री तक रहेगी।

मौसम विभाग ने आज से प्रदेश के उत्तरी इलाकों में शीतलहर का अलर्ट भी जारी किया है। आगामी दिनों में ठंड बढ़ेगी। ठंड के कारण अल सुबह लोग सुबह सडक़ों पर टहलने निकल रहे है। शाम को 6 बजे के बाद से ही शहर की रास्ते सुनसान हो जाती है। लोग गर्म कपड़ों का सहारा लेकर घरों में दुबकने को मजबूर हो जाते है। सुबह और शाम लोग गर्म कपड़ों के बगैर घर से बाहर नहीं निकल रहे है। नवंबर में मौसम के इस उतार चढ़ाव के चलते लोगों की स्वास्थ्य खराब हो रही है।

जिला अस्पताल में वायरल फ ीवर, सर्दी-खांसी के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। लोग सुबह 10 बजे से ही जिला अस्पताल में पहुंच कतार लगातर यानी बारी का इंतजार करते नजर आए। अभी सुबह 10 बजे से ही जिला अस्पताल में पहुंच कतार लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। अभी रोजाना 700 से अधिक मरीज इलाज करवाने पहुंच रहे हैं। इनमें 350 से अधिक मरीज वायरल के लक्षण के हैं।

 डॉ. अभिनव अग्रवाल ने बताया कि इन दिनों कभी ठंड बढऩे और कम होने के चलते कमजोर इम्युनिटी वाले मरीज और अधिकांश बच्चे और बुजुर्गों में वायरल फ ीवर, सर्दी-खांसी और अन्य मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़ रहे हैं। इस स्थिति में मरीजों को उचित देखरेख की जरूरत होती है। ठंड से बचने गर्म कपड़े और घर का ताजा भोजन व गर्म पानी पीने की सलाह दी जा रही है। सीएमएचओ डॉ.आई नागेश्वर राव का कहना है कि अचानक तापमान में उतार-चढ़ाव से सर्दी-जुकाम और वायरल फ ीवर का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए अनावश्यक बाहर न निकलें। बेहद जरूरी हो तभी यात्रा करें और पूरी तरह गर्म कपड़ों का उपयोग करें। मरीजों के लिए एडवाइजरी जारी की जाएगी। सभी को सतर्क रहने को कहा जा रहा है। जिला अस्पताल में बीते महीने 13350 का इलाज जिला अस्पताल में किया गया। ओपीडी के जनरल मेडिसिन में सबसे अधिक मरीज 2500 शामिल हंै। इनमें सबसे अधिक वायरल लक्षण और सर्दी-खांसी के मरीज हैं।


अन्य पोस्ट