महासमुन्द

​भू-अभिलेख शाखा में गश खाकर गिरा युवक
27-Nov-2025 3:36 PM
​भू-अभिलेख शाखा में गश खाकर गिरा युवक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,27नवंबर। कल दोपहर भू अभिलेख शाखा महासमुंद में एक युवक अचानक गिर गया। वहां उपस्थित लोगों ने उसे किसी तरह उठाकर बाहर लाया और मालिश वगैरह के आधे घंटे के बाद उसका होश आया। तब तक वहां बहुत से लाग एकत्र हो चुके थे।

होश में आने के बाद युवक कौडाकूड़ा निवासी अशोक पटेल ने बताया कि वह जमीन संबंधी काम को लेकर भू अभिलेख शाखा आया था कि अचानक ही तबीयत खराब हो गई। उसने बताया कि पहले भी एक-दो बार ऐसा हुआ था। अब अच्छे से डॉक्टर से दिखाएंगे।


अन्य पोस्ट