महासमुन्द

विष्णुदेव सरकार किसान हितैषी सरकार -अलका
27-Nov-2025 4:16 PM
विष्णुदेव सरकार किसान हितैषी सरकार -अलका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बागबाहरा, 27 नवंबर। भाजपा नेत्री अलका चंद्राकर स्वतंत्र निदेशक इस्पात मंत्रालय भारत सरकार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार किसान हितैषी सरकार है। कोई भी किसान धान बेचने से वंचित न हो इसलिए एग्रीस्टेक पंजीयन, रकबा सुधार, पंजीयन करने के लिए 5 दिनों का अतिरिक्त समय वंचित किसानों को दिया है । यानि अब 30 नवंबर तक किसान अपने त्रुटियों को सुधार करवा सकते है ।

श्रीमती चंद्राकर ने बताया कि केंद्र सरकार या राज्य सरकार की योजनाओं के लाभ लेने के लिए किसानों को एग्रीस्टेक पंजीयन करवाना आवश्यक है । जिसके माध्यम से ही कोई भी किसान पीएम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, खाद बीज सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं । एक बार किसान का डिजिटल रजिस्ट्रेशन आईडी बनवाने के बाद बार-बार दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं होगी ।

अन्य जानकारी देते हुए श्रीमती चंद्राकर ने बताया कि अब किसानों को अपनी कृषक एवं संस्थागत कैरी फॉरवर्ड, कृषक नवीन पंजीयन, नॉमिनी संशोधन, रकबा/फसल संशोधन जैसे समस्याओं के समाधान या सुधार के लिए तहसील कार्यालय नहीं आने होंगे,बल्कि इन समस्याओं को किसान भाई अपने सहकारी समिति में जाकर ही त्रुटियों का सुधार करवा सकता है ।

 तथा अन्य समस्याओं जैसे संस्थागत नवीन पंजीयन, रेगहा/अधिया पंजीयन, संयुक्त पंजीयन, डुबान पंजीयन या कृषक एवं संस्थागत निरस्तीकरण के लिए तहसील कार्यालय में पहुंचकर सुधार करवा सकते है । अन्नदाता किसान भाइयों के प्रति सजग विष्णुदेव सरकार के निर्देश पर प्रशासन , सहकारी समिति प्रबंधक, सरकार द्वारा नियुक्त सभी प्राधिकृत अध्यक्ष निरंतर कार्य कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट