महासमुन्द

ग्रामीण क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को समुचित आहार नहीं दिया जा रहा
07-Sep-2025 5:25 PM
ग्रामीण क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को समुचित आहार नहीं दिया जा रहा

जनपद उपाध्यक्ष ने लगाई फटकार, कहा-इस तरह की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 7 सितंबर।
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को समुचित आहार नहीं दिया जा रहा है। जनपद उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर ने शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्र बेलसोंडा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों को परोसे जा रहे भोजन की जांच की। जिसमें महत्वपूर्ण पोषक तत्व दाल गायब था। उन्होंने सरकार द्वारा बच्चों के पोषण के लिए पर्याप्त मात्रा में आहार सामग्री उपलब्ध कराने के बावजूद इस तरह की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का उद्देश्य बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाना है। लेकिन कुछ लापरवाह कर्मचारियों की वजह से इन योजनाओं पर पानी फिर रहा है। जब उन्होंने इस संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से जवाब मांगा, तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाई। इस हुलसी चंद्राकर ने कार्यकर्ता को कड़ी फटकार लगाई और साफ  शब्दों में कहा कि इस तरह की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। हुलसी चंद्राकर ने आगे कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है और भविष्य में इस तरह की घटना न हो, इसके लिए सभी केंद्रों पर निगरानी बढ़ाई जाएगी। यह घटना एक बार फिर से पोषण आहार वितरण प्रणाली में व्याप्त अनियमितताओं को उजागर करती है। जिस पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।


अन्य पोस्ट