महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 7 सितंबर। शनिवार की सुबह एनएच-353 में खोपली पड़ाव के आगे शौच के लिए घर से निकली 18 वर्षीय युवक की अज्ञात ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई। युवक को ठोकर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खोपली निवासी जगतू राम विश्वकर्मा का पुत्र विश्वनाथ सुबह लगभग साढ़े बार बजे शौच के लिए घर से निकला था कि तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहां समीप ही उसका घर है। आवाज सुनकर परिवार के लोग बाहर निकले तो देखा कि कोई अज्ञात ट्रक विश्वनाथ को ठोकर मार कर फरार हो गया।
सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा एवं पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया है। उल्लेखनीय है कि खोपली पड़ाव मोड़ से बाल आश्रम तक का स्थान आए दिेन सडक़ दुर्घटना के चलते संवेदनशील स्थान बनता जा रहा है।