महासमुन्द

खेल मैदान में होगा रास गरबा, तैयारियां शुरु
08-Sep-2025 4:03 PM
खेल मैदान में होगा रास गरबा, तैयारियां शुरु

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा,  8 सितंबर। शारदीय नवरात्र में इस वर्ष रास गरबा का कार्यक्रम वृहद स्तर पर होने जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारी के लिए रास गरबा समिति का गठन कर व्यापक तैयारियां की जा रही है।

     समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिन्हा, कार्यक्रम प्रभारी गोपाल शर्मा एवम विक्की सलूजा ने बताया कि इस शारदीय नवरात्र पर्व पर नगर के शहीद भगत सिंह खेल मैदान में पहली बार भव्य रास गरबा महोत्सव की तैयारी तेज हो गयी है।नगरवासी नगर में पहली बार हो रहे इतने बड़े आयोजन को लेकर उत्साहित हैं।

सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है तथा रास गरबा डांडिया करने वाले बच्चे, बच्चियाँ एवं महिलाएं- बहनें भी अभी से साज सज्जा हेतु उत्साहित होकर जुट गए हंै।

    रास गरबा समिति से मिली जानकारी के अनुसार 23 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक चलने वाले महोत्सव हेतु कार तथा मोटरसाइकल से आने जाने वालो को असुविधा न हो, जिसके लिए पार्किंग की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो, दर्शकों के लिए बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था रहे, प्रतिभागी तथा समस्त दर्शकों के लिए समिति की ओर से पानी की व्यवस्था होगी। कार्यक्रम को सफल बनाने समिति द्वारा लगातार स्थल निरीक्षण किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट