महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,7 सितंबर। ग्राम पंचायत कांपा के प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला में संयुक्त रूप से पांच सितंबर को शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जनपद सदस्य प्रतिनिधि योगेश्वर चन्द्राकर, शाला विकास समिति के अध्यक्ष नरसिंग यादव, उपाध्यक्ष राजकुमार गायकवाड़, प्रधान पाठक यशवंत साहू प्रधान पाठक एवं संकुल समन्वयक सहदेव ध्रुव, शिक्षिका सिमा जैन, शिक्षक सुरेश साहू उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए योगेश्वर चन्द्राकर ने कहा- शिक्षक दिवस सिर्फ एक आयोजन नहीं है बल्कि हमारे भविष्य निर्माता शिक्षकों के प्रति श्रद्धा और समर्पण का अवसर है। इस दौरान श्री चन्द्राकर ने शिक्षकों और शाला विकास समिति की मांग पर रंगमंच में शीघ्र शेड निर्माण की भी सहमति दी। साथ ही शाला परिसर से विद्धुत खम्भे को हटवाने की बात कही।
कार्यक्रम को प्रधान पाठक यशवंत साहू, संकुल समन्वयक एवं प्रधान पाठक सहदेव ध्रुव, शिक्षिका सीमा भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज चंद्राकर ने किया। इस दौरान डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन का केक काटकर शिक्षकों को कलम एवं श्रीफल भेंट तथा बच्चों को मिष्ठान भेंट किया गया।