महासमुन्द

गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ... बाजे-गाजे के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन
07-Sep-2025 9:30 PM
गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ... बाजे-गाजे के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 7 सितंबर। अनंत चतुर्दशी के दिन शहर सहित अंचल में विराजित गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला देर शाम तक चला। आज सुबह से भी कई समितियों द्वारा गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।
नगर के नयापारा, इमलीभांठा, अयोध्या नगर, वर्धमान नगर, सुभाष नगर, गुडरूपारा, क्लब पारा सहित अनेक वाडों के चौक-चौराहों तथा घरों में विराजित प्रतिमाओं का और महामाया तालाब, गुड़रू तालाब, तुमाडबरी नाधार बांध में देर शाम तक विसर्जन किया गया। भक्त मुख्य मार्ग में नाचते-गाचते डीजे, बैंड बाजे के साथ तालाब, सरोवरों तक ले जाकर नम आंखों से विदाई दी गई।
भक्तजन पूरे मार्ग भर गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे लगाते दिखे। छोटे-छोटे बच्चों ने अपने परिजनों के साथ सरोवर आकर बप्पा की पूजा-अर्चना कर प्रभु को अंतिम विदाई दी।
नगर की अधिकांश प्रतिमाओं का विसर्जन कल हुआ। आज रविवार को शहर के मुख्य चौक चौराहों में विराजित को गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन शोभायात्रा के साथ किया गया। विसर्जन को लेकर इस बार पुलिस प्रशासन की ओर से कोई खास गाइड लाइन नहीं होने की वजह से प्रतिमाएं शहर के प्राय: सभी तालाबों में विसर्जित की गईं। हालांकि बड़ी प्रतिमाओं के लिए तुमाडबरी तालाब को चिन्हांकित किया गया है। इसके अलावा बड़ी प्रतिमाएं टामकी तालाब खरोरा में विसर्जित की जा रही है। मिट्टी से बनी छोटी-छोटी कई प्रतिमाएं घर में ही विराजित कर दी गईं।
 डेढ़ से दो फीट की प्रतिमाएं महामाया मंदिर में भी विसर्जित की गईं। वैसे पुलिस प्रशासन कीे ओर से विसर्जन यात्रा के दौरान सामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए स्थानीय कोतवाली के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। जबकि संवेदनशील तालाबों के पास गोताखोरों को भी तैनात किया गया है।
विसर्जन यात्रा के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने एक ओर की सडक़ को उपयोग करने समितियों को कहा है। लिहाजा एक ओर की सडक़ पर विसर्जन यात्रा निकल रही है और दूसरी ओर की सडक़ पर यातायात संचालित है। दोनों ओर से भीड़ आने की वजह से सडक़ पर जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। सडक़ों के किनारे कई स्थानों पर स्वल्पाहार, प्रसादी वितरण का कार्यक्रम जारी है।


अन्य पोस्ट