महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 8 सितंबर। नगर के मुख्य मार्गों के बाद अब कॉलोनियों की गलियां भी मवेशियों का ठिकाना बन गई हैं। सडक़ों पर झुंड में घूमते गाय-बैल और बछड़े आए दिन ट्रैफिक बाधित कर रहे हैं। महासमुंद नगरवासी इस समस्या से बेहद परेशान हैं। कई बार नगर पालिका को शिकायतें की गईं। लेकिन कार्रवाई नहीं हो सका। नगर के कालोनियों में मवेशियों के घूमने से जाम और हादसों का खतरा बढ़ गया है। महासमुंद के रायपुर रोड, तुमगांव रोड,राजिम रोड, बागबाहरा रोड, बस स्टैंड, कचहरी चौक, बरोंडा चौक समेत कई प्रमुख क्षेत्र में मवेशियों का जमावड़ा आम हो गया है। सडक़ पर इनके अचानक आ बैठने से वाहन चालकों को घंटों जाम में फंसना पड़ता है। कई बाइक सवार गिरकर घायल भी हो चुके हैं।
राहगीरों के लिए सुबह-शाम निकलना जोखिम भरा हो गया है। सिर्फ मुख्य सडक़ें ही नहीं, शहर की कॉलोनियों में भी मवेशियों का आतंक है। नगर के इमलीभांठा, अयोध्या नगर,नवापारा सहित अन्य कॉलोनियों में दिन रात मवेशी भटकते रहते हैं। कॉलोनीवासी बताते हैं कि बच्चों का खेलना मुश्किल हो गया है। कई बार आपस में भिड़ते मवेशी गाडिय़ों को नुकसान पहुंचा देते हैं।
इससे परेशान इमलीभांठा मुहल्ले के लोगों ने नगर पालिका में इसकी शिकायत भी की थी। उन्होंने बताया कि कालोनी के ही कुछ पशु पालक ऐसे हंै जो अपने मवेशियों को घर में रखने के बजाय खुले में ही छोड़ देते हंै। महासमुंद नगर के नगर पालिका और पुलिस थाना के सामने ही अवारा मवेशी बैठे रहते हंै। आये दिन मवेशी नेशनल हाइवे में भटकते दिखाई देते हैं। इसको लेकर नगर पालिका से कई बार नगरवासियों ने शिकायत की है। बावजूद नगर पालिका कार्यालय के बाहर ही मवेशी जमे हुए दिख जाते हैं। नपा के कर्मी इसको हटाना जरा जरूरी नहीं समझते। इससे हादसों का खतरा बना रहता है।
नगर के मुख्य मार्गों के बाद अब कॉलोनियों की गलियां भी घूमने मवेशियों का ठिकाना बन गई हैं। सडक़ों पर झुंड में घूमते गाय-बैल और बछड़े आए दिन ट्रैफिक बाधित कर रहे हैं। नगरवासी इस समस्या से बेहद परेशान हैं। कई बार नगर पालिका को शिकायतें की गईं। लेकिन कार्रवाई का नाम तक नहीं है। नगर के कालोनियों में मवेशियों के घूमने से जाम और हादसों का खतरा बढ़ गया है।
महासमुंद के रायपुर रोड, तुमगांव रोड, राजिम रोड, बागबाहरा रोड, बस स्टैंड, कचहरी चौक, बरोंडा चौक समेत कई प्रमुख क्षेत्र में मवेशियों का जमावड़ा आम हो गया है। सडक़ पर अचानक बैठ जाने से वाहन चालकों को घंटों जाम में फंसना पड़ता है। कई बाइक सवार गिरकर घायल भी हो चुके हैं। राहगीरों के लिए सुबह-शाम निकलना जोखिम भरा हो गया है। सिर्फ मुख्य सडक़ें ही नहीं, शहर की कॉलोनियों में भी मवेशियों का आतंक है।
नगर के इमलीभांठा, अयोध्या नगर, नवापारा सहित अन्य कॉलोनियों में दिन रात मवेशी भटकते रहते हैं। कॉलोनीवासी बताते हैं कि बच्चों का खेलना मुश्किल हो गया है। कई बार आपस में भिड़ते मवेशी गाडिय़ों को नुकसान पहुंचा देते हैं। इससे परेशान होकर बीते दिनों इमलीभांठा निवासियों ने नगर पालिका में इसकी शिकायत भी की थी। उन्होंने बताया कि कालोनी के ही कुछ पशु पालक ऐसे हैं जो अपने मवेशियों को घर में रखने के बजाय खुले में ही छोड़ देते हैं।