महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 7 सितंबर। जिले के ऐसे उपभोक्ता जिनका आधार कार्ड निष्क्रिय हो चुका है, अब उन्हें राशन लेने में परेशानियों का सामना करना होगा। मतलब यह कि वे बिना आधार अपडेट के राशन नहीं ले पाएंगे।
मालूम हो कि जिले में बड़ी संख्या में ऐसे उपभोक्ता हैं जिनका आधार लंबे समय से निष्क्रिय हो चुका है। महासमुंद जिले से कुल 5042 आधार कार्ड निष्क्रिय होने की खबर है। इनमें से महासमुंद में 1273, बागबाहरा में 911, पिथौरा 696, बसना 1055 तथा सरायपाली 1107 आधार निष्क्रिय होने की जानकारी मिली है।
विभागीय जानकारी अनुसार ऑनलाइन एंट्री, दुकानों को जोडऩे के बाद शासन राशन दुकानों को और भी अपडेट करने जा रही है। ताकि गरीबों के हक का राशन कोई और न ले। ऐसे में प्रदेश में आधार की जांच शुरू की गई जिसमें से अनेक उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी दस्तावेजों की जांच में पता चला कि उनका आधार ही निष्क्रिय हो चुका है। जिसे खाद्य विभाग का सॉफ्टवेयर एक्सेप्ट ही नहीं कर रहा है। ऐसे में इन 5042 आधार धारकों पर संकट के बादल है।
विभागीय सूत्रों का कराएं तो सॉफ्टवेयर स्वत: ही एक्सपेट कहना है कि यदि वे आधार अपडेट कर लेगा। इधर मृत व्यक्तियों के आधार को भी निष्क्रिय किया जा रहा। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने मृतक व्यक्तियों के पहचान प्रमाण के दुरुपयोग को रोकने के लिए उनके आधार को निष्क्रिय करना शुरू कर दिया है। शासन मृतकों की सूचना के लिए माय आधार पोर्टल पर एक सेवा शुरू की है। ताकि लोग अपने परिवार के सदस्यों की मृत्यु की सूचना दे सकें।
खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्र राशनकार्ड लाभार्थियों को डिजिटल पहचान से जोडऩे की कवायद तेज हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की तरफ से जारी निर्देशों में स्पष्ट कहा कि हर हाल में ई केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण होनी चाहिए। विभिन्न स्रोतों से मृत्यु रिकॉर्ड प्राप्त करने और वेरिफिकेशन के बाद संबंधित आधार संख्याओं को निष्क्रिय करना शुरू किया है।