महासमुन्द

नगर सेना में चयनित अभ्यर्थियों ने की विधायक से मुलाकात
07-Sep-2025 4:09 PM
नगर सेना में चयनित अभ्यर्थियों ने की विधायक  से मुलाकात

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,7 सितंबर।
नगर सेना के लिए फिजिकल अकादमी महासमुंद से चयनित अभ्यर्थियों ने शनिवार को महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा से मुलाकात की। विधायक श्री सिन्हा ने सभी को इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही उनसे आगामी भविष्य के लिए चर्चा भी की। चयनित अभ्यर्थियों से उनके शैक्षणिक योग्यता की जानकारी ली। साथ ही उन्हें कहा कि सिर्फ  यहीं नहीं रुकना है। मेहनत और लगन से आगे भी बड़े पद में चयनित होकर अपने माता पिताए गुरुजनों एवं जिले का नाम रौशन करना है।
 मालूम हो कि महासमुन्द के मिनी स्टेडियम में एक वर्ष पूर्व शुरू किए गए नि:शुल्क फिजिकल अकादमी के प्रयास से 10 महिलाओं का चयन एक साथ नगर सेना हॉस्टल ड्यूटी के लिए हुआ है। चयनित सभी अभ्यर्थियों एवं फिजिकल अकादमी के युवाओं ने अकादमी के संचालक टिकेश्वर साहू के साथ कल महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा से मुलाकात की एवं उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। फिजिकल अकादमी के संचालक ने बताया कि महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के संरक्षण में ही यह अकादमी युवाओं को एक केंद्रित ट्रेनिंग एवं मजबूत बनाने के लिए शुरू की गई थी। जिसका परिणाम बहुत ही सुखद रहा। इस दौरान चयनित महिला अभ्यर्थियों में चांदनी तांडे, आरती लहरे, दिनेश्वरी ध्रुव, नीरा देवांगन, डिगेश्वरी, राखी पटेल, सुरेखा ध्रुव, पूजा गिलहरे, दीपा बरिहा, लक्ष्मी पटेल शामिल हैं। चयनित अभ्यर्थियों को मंगेश टांकसाले, रमेश साहू, अग्रज शर्मा, राजू साहू, समेत जिले के अधिकारियों ने बधाईयां दी हैं।


अन्य पोस्ट