महासमुन्द

ईद मिलादुन्नबी पर बच्चों व मरीजों को फल वितरण
06-Sep-2025 3:20 PM
ईद मिलादुन्नबी पर बच्चों व मरीजों को फल वितरण

 बागबाहरा, 6 सितंबर। जश्ने ईद मिलादुन्नबी (पैगंबर मोहम्मद साहब) का 1500 वां जन्मदिन धूमधाम के साथ मुस्लिम समुदाय के द्वारा मनाया गया।

मुस्लिम समाज के युवाओं द्वारा सरकारी हॉस्पिटल बाल आश्रम बिहाझर, और फॉर्चून नेत्रहीन विद्यालय कर्मापटपर जाकर बच्चों एवं मरीजों को फल वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से मौलाना इस्माइल रिज़वी, हाजी आबिद खान, शहजान पाशा, गुलाम हैदर रिज़वी, अय्यूब मेमन, मोहम्मद शब्बीर परमार, शेख हामिद अदनान खान उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट