महासमुन्द

गांजा ले जा रही कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक मौत, 2 घायल, कार चालक फरार
24-Jul-2025 4:59 PM
गांजा ले जा रही कार ने बाइक को  मारी टक्कर, एक मौत, 2 घायल, कार चालक फरार

 कार से साढ़े 28 लाख का गांजा बरामद

महासमुंद,24जुलाई। ओडि़शा से महासमुंद के रास्ते गांजा ले जा रही कार ने राष्ट्रीय राजमार्ग 353 पर हाड़ाबंद के पास एक बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी। बाइक सवार तीन लोगों में से खुमान पटेल 50 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी और गुमान पटेल एवं तुलसी बाई घायल हो गये। जिन्हें 112 की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। कार चालक मौके का फायदा उठाकर कार छोड़ वहां से फरार हो गया।

 सूचना पर पहुंची खल्लारी पुलिस ने उक्त कार की डिग्गी में रखे 37 पैकेट गांजा जब्तकर वजन किया तो गांजे का कुल वजन 189.950 किलो हुआ। जिसकी कीमत 28 लाख 49 हजार 250 रुपए आंकी गयी। खल्लारी पुलिस ने कार चालक पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी गयी है। वही दुर्घटना के मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है।


अन्य पोस्ट