महासमुन्द

महासमुंद, 25 जुलाई। गुड शेफर्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल में हरेली त्यौहार पर ग्रीन डे कार्यक्रम आहुत हुआ। कार्यक्रम का का शुभारंभ अरपा पैरी के धार गीत के माध्यम से हुआ। कक्षा छठवीं के सिद्धांत और श्रेया ने हरेली की सुंदरता पर कविता प्रस्तुत किया। शिक्षिका प्रेरणा साहू के निर्देशन में कक्षा चौथी के बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर प्रेरक नाटक का मंचन किया गया जिसमें वृक्षों की कटाई न करने का अनुरोध किया गया। कक्षा आठवीं की छात्राओं द्वारा प्रीति ठाकुर के निर्देशन में छतीसगढ़ी नृत्य प्रस्तुत किया गया। हायर सेक्शन के विद्यार्थियों ने हरियाली जागरूकता रैली निकाली वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ, सांसें हो रही कम आओ वृक्ष लगाएं हम, प्रकृति का उपहार वृक्षारोपण का आधार आदि नारे लगाए गए।
हायर सेक्शन के छात्रों ने वृक्षारोपण के महत्ता पर हृदयस्पर्शी नाटक का मंचन किया। प्राचार्य एम श्रीनिवास राव ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ त्यौहार का प्रदेश है और हरेली त्योहार का अपना अलग महत्व है। इस त्योहार पर किसान अपने कृषि औजारों की साफ सफाई कर उनकी पूजा करते हैं। शाला की प्रधानाचार्या मिताली गुरुंग ने बच्चों को उनकी सुंदर प्रस्तुति पर बधाई दी।