महासमुन्द

पालिकाध्यक्ष ने किया बस स्टैंड का किया निरीक्षण
25-Jul-2025 3:45 PM
पालिकाध्यक्ष ने किया बस स्टैंड का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 25 जुलाई। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने कल बस स्टैंड का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व ही बस स्टैंड के व्यवसायियों ने बस स्टैंड में व्याप्त समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर पालिकाध्यक्ष श्री साहू से पालिका कार्यालय में भेंट कर समस्या बताई थी। जिस पर कल पालिकाध्यक्ष श्री साहू ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए पालिका टीम के साथ बस स्टैंड पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई, पेयजल सहित मूलभूत सुविधाओं के विस्तार लिए उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश देते हुए तत्काल कार्रवाई करने कहा। श्री साहू ने बस स्टैंड स्थित शौचालय में सफाई को लेकर सख्त निर्देश दिए। साथ ही व्यवसायियों की समस्त समस्याओं को गंभीरता सुनकर शीघ्र समाधान करने की बात कही।

इस अवसर पर सभापति ज्योति चंद्राकर, पार्षद मुस्ताक खान, स्थानीय व्यापारी, लोक निर्माण विभाग के सब इंजीनियर,प्रभारी सहित पालिका कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट