महासमुन्द

विधायक लापता मामला, पुलिस ने नोटिस भेज थाने बुलाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 25 जुलाई। स्थानीय विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा को लापता बताने वाला पोस्टर अनेक स्थानों पर लगाने के मामले में तुमगांव पुलिस ने नोटिस भेजकर नगर पंचायत अध्यक्ष बलरामकांत साहू को कथन लेने हेतु बुलाया था।
पुलिस के अनुसार वे कथन देने थाना नहीं गए। उन्होंने लिखित में अपना कथन पुलिस को भेज दिया है। नपं अध्यक्ष को थाना प्रभारी द्वारा भेजे नोटिस में सूचित किया गया है कि महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा को बदनाम करने की नीयत से तुमगांव के चौक-चौराहों पर पोस्टर लगाए गए हैं। इस बाबत् मिली शिकायत पर आपसे पूछताछ कर आपका कथन लिया जाना है। लिहाजा 23 जुलाई की शाम 5 बजे तुमगांव थाने में उपस्थिति देवें।
तुमगांव पुलिस के मुताबिक श्री साहू कथन देने कल थाना नहीं गये। नपं अध्यक्ष ने थाने जाने के बजाय लिखित में अपनी बात तुमगांव थाने को भेज दिया है। जवाब में नपं अध्यक्ष श्री साहू ने पुलिस को बताया कि वे राज्य आंदोलनकारी छग संयुक्त किसान मोर्चा के सक्रिय कार्यकर्ता हैं और इस सत्याग्रह आंदोलन के सिपाही हैं। इस आंदोलन में 60 गांवों के ग्रामीण जुड़े हुए हैं और लगातार विधायक को प्रमाण के साथ ज्ञापन देकर कथित रूप से करणी कृपा खाली कराने की गुहार लगा रहे हैं। आंदोलन कर रहे हैं।
श्री साहू ने बताया कि अब मोर्चा के सदस्य पर्चा चिपकाओ विधायक जगाओ जैसा आंदोलन भी कर रहे हैं। इसके तहत क्षेत्र के किसानों ने पर्चा बांटना स्वीकार किया है। अचानक विधायक के कहने पर मेरे नगर के नाबालिग बच्चों को थाने लाकर उक्त मामले में धमकाया है। जिसका विरोध दर्ज किया गया। मुझे बिना पत्र क्रमांक का नोटिस जारी कर थानेदार ने अपने पद का दुरुपयोग किया है। नोटिस वापस नहीं लिया गया तो मैं न्यायालय की शरण में जाउंगा। स्टील एवं पावर प्लांट के कब्जे से सरकारी, आदिवासी भूमि, एनएच की भूमि, वन व सिंचाई भूमि, निजी भूमि वापस दिलाई जावे।