महासमुन्द
फिं गेश्वर रेंज पहुंचा हाथी
25-Jul-2025 3:50 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 25 जुलाई। सप्ताह भर से सिरपुर के आसपास ग्रामों में सक्रिय दंतैल हाथी बीबीएमई 1 कल जीवतरा के जंगल से होते हुये धनसुली खार से फिंगेश्वर रेंज में पहुंच गया है।
उक्त दंतैल महासमुंद वन क्षेत्र के कक्ष क्रमांक 26 से निकलकर महासमुंद के विभिन्न क्षेत्रों में विचरण कर रहा था। अब लगभग 25 ग्रामों को पार करते हुये हाथी ने फिंगेश्वर वन क्षेत्र में प्रवेश किया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे