महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 25 जुलाई। महासमुंद जिला समेत अंचल में एक बार फिर से झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ है। मौसम विभाग ने 25 से 27 जुलाई तक प्रदेश के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हालांकि महासमुंद के लिए किसी भी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन पड़ोसी जिलों में भारी द्रोणिका से महासमुंद जिले में भी इसका असर बताया जा रहा है। इस बारिश का किसानों को हफ्ते भर से इंतजार था।
जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के चलते और मानसूनी सिस्टम के सक्रिय होने से यह भारी वर्षा संभावित है। मौसम प्रभाग ने लोगों को सावधान रहने और प्रशासन को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। अन्य जिलों में भी मध्यम बारिश की संभावना है। 27 जुलाई तक लगातार कुछ जिलों में बारिश की तीव्रता बनी रह सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार मानसून द्रोणिका पंजाब से होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली है। ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य भाग में समुद्र तल से 3.1 किमी से 5.8 किमी तक सक्रिय है।
विभाग ने कहा कि यात्रा से पहले मौसम का पूर्वानुमान जरूर देखें। वाटरफॉल, नदी या पहाड़ी क्षेत्रों की यात्राएं टालें। बिजली गिरने की संभावना वाले समय पर खुले में न रहें।