महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 24 जुलाई। गुड शेफर्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल में राष्ट्रीय झंडा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नन्हें मुन्ने बच्चों ने हमारा राष्ट्र ध्वज लहराकर हुए ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ गीत गाया।
कक्षा पांचवीं की नौशबा खान ने राष्ट्रीय झंडा दिवस का इतिहास बताते हुए कहा कि यही वह महान एवं गौरवशाली दिन था 22 जुलाई 1947 जब संविधान ने हरा, केसरिया एवं सफेद रंग को समानानुपात में राष्ट्र ध्वज के लिए चुना। कक्षा आठवीं की मन्नू दीवान ने हमारे तिरंगे का महत्व बताते हुए कहा कि तिरंगे के तीनों रंग शांति, सम्पन्नता और सौहार्द का प्रतीक है एवं अशोक चक्र हमारे देश के विकास तथा गतिशीलता का। प्रधानाचार्य मिताली गुरुंग ने बच्चों को कहा कि हमें हमेशा अपने राष्ट्र ध्वज का सम्मान करना चाहिए हम अपने राष्ट्र ध्वज के छांव तले सुरक्षित अनुभव करते हैं। प्रेरणा साहू ने सभी को झंडा दिवस की बधाई देते हुए कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर संस्था के सारे शिक्षक उपस्थित थे ।