महासमुन्द

लगातार बारिश, रोपाई में तेजी
06-Jul-2025 9:04 PM
 लगातार बारिश,  रोपाई में तेजी

महासमुंद, 6 जुलाई। लगातार जारी बारिश के बाद अंचल में खरीफ धान फसल की रोपाई ने रफ्तार पकड़ लिया है। अधिक बारिश के कारण कई किसानों को दूसरी बार लाई चोपी विधि से खेत की बोनी करना पड़ रहा है। इस वक्त गांवों में मजदूरों की कमी है और इस कमी के बीच जिले के गांवों में प्रति एकड़ 5500 से 6000 हजार रुपए में रोपा लगाने का काम जारी है।


अन्य पोस्ट